ड्रीम गर्ल 2 का नया गाना जमनापार जारी, बैकलेस लहंगे में आयुष्मान खुराना ने गिराया कहर

0
6
ड्रीम गर्ल 2 का नया गाना जमनापार जारी, बैकलेस लहंगे में आयुष्मान खुराना ने गिराया कहर
ड्रीम गर्ल 2 का नया गाना जमनापार जारी, बैकलेस लहंगे में आयुष्मान खुराना ने गिराया कहर

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह इसी नाम से 2019 की हिट कॉमेडी ड्रामा का सीक्वल है. जो इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आएगी. एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म में आयुष्मान की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और एल्बम के दो गाने दिल का टेलीफोन 2.0 और नाच पहले ही रिलीज हो चुके हैं, और इन्हें ऑडियंस से पॉजिटिव कमेंट्स मिल रही है. अब, तीसरा गाना जमनापार लॉन्च किया गया है, जिसमें आयुष्मान अपने पूजा अवतार में डांस करते नजर आ रहे हैं.फिल्म मेकर्स ने एल्बम का तीसरा गाना जारी किया है. इस ट्रैक को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है, जिन्होंने नेहा कक्कड़ के साथ अपनी आवाज भी दी है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. गाने में आयुष्मान को फिल्म में उनके किरदार पूजा के किरदार में देखा जा सकता है. वह लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे और उन्होंने ट्रैक की धुन पर शानदार डांस किया. गाने में विजय राज और मनजोत सिंह भी हैं. आयुष्मान के पहले कभी न देखे गए अवतार को देखकर फैंस शॉक रह गए हैं.

जेंडर बाउंडेशन को तोडऩे के लिए उनकी सराहना की.
एक प्रशंसक ने कहा, आयुष्मान हर किरदार में फिट बैठेंगे, यह बॉलीवुड का असली रत्न है, एक अन्य ने लिखा, मेरी आँखों को विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आयुष्मान है. आयुष्मान की पोशाक की प्रशंसा करते हुए, एक ने कहा गया, जिसने भी यहां आयुष्मान की ड्रेस डिजाइन की है, कमाल है.
ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य द्वारा किया गया है और इसमें मंजोत सिंह, राजपाल यादव, परेश रावल, विजय राज, अन्नू कपूर सहित अन्य कलाकार हैं। शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपने बालाजी मोशन पिक्चर्स बैनर के तहत फिल्म का समर्थन किया है. यह फिल्म 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here