करीना कपूर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।बहरहाल, अब करीना फिल्म जाने जान से ओटीटी पर कदम रख रही हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार इसे लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा किया था और अब उन्होंने फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पेश किया है।
ट्रेलर रोमांच से लबरेज है। इसे देख लगता है कि एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म की सौगात दर्शकों को मिलने वाली है।करीना का गंभीर और आक्रामक अवतार फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता जगाता है, वहीं अभिनता जयदीप अहलावत ने भी ट्रेलर में आकर्षित किया है। कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रहे जयदीप ने फिल्म में जान डाल दी है।ट्रेलर में विजय वर्मा के साथ करीना के रोमांस की झलक भी देखने को मिली है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुजॉय घोष ने संभाली है। यह पहला मौका है, जब किसी फिल्म के लिए करीना, जयदीप और विजय की तिकड़ी साथ आई है।फिल्म के प्रोडक्शन का काम एकता कपूर ने संभाला है। यह जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण है।जाने जान करीना के जन्मदिन यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
इस साल बॉलीवुड के कई सितारों ने ओटीटी पर कदम रखा है। सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज दहाड़ से अपनी शुरुआत की है तो राजकुमार राव ने गन्स एंड गुलाब्स से ओटीटी का रुख किया है।आदित्य रॉय कपूर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर लेकर आए तो शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई।अब जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स आने वाली है, वहीं वरुण धवन सिटाडेल लेकर आ रहे हैं।
करीना निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म में काम कर रही हैं। वह इसमें एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसमें उनका अवतार उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल जुदा होगा। इसकी कहानी पुलिस के इर्द-गिर्द बुनी गई है।करीना, एकता कपूर की फिल्म द क्रू में भी दिखेंगी। इसमें उनके साथ तब्बू और कृति सैनन हैं। इसके अलावा सिंघम अगेन करीना के खाते से जुड़ी है।वीरे दी वेडिंग के सीक्वल में भी करीना नजर आएंगी।
००