बारामूला में लश्कर के 2 सहयोगी आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी आकाओं को देते थे जानकारी

0
2

श्रीनगर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा, 3 सितंबर को एक विशिष्ट इनपुट मिलने पर एसओजी क्रेरी और 52 आरआर द्वारा शिर्कवाड़ा बस स्टॉप के पास शिर्कवाड़ा में एक संयुक्त नाका लगाया गया। नाका चेकिंग के दौरान, वागूरा ब्रिज की ओर से पैदल आ रहे दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को देखकर, उक्त व्यक्तियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क नाका पार्टी ने उन्हें पकड़ लिया।प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपनी पहचान तौसीफ रमज़ान भट और मोइन अमीन भट उर्फ मोमिन के रूप में बताई, जो बारामूला के शीरी गांव, बड़ा मुल्ला के निवासी थे। मोइन अमीन भट के कब्जे से मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्तौल और तौसीफ रमजान भट के पास से एक हथगोला बरामद किया गया। दोनों व्यक्ति लश्कर के ओजीडब्ल्यू हैं। पुलिस ने बताया, आरोपी लगातार लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं के संपर्क में थे और सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकी आकाओं को देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here